Farmers Protest 2024: किसान फिर एकबार दिल्ली कूच को उमड़ पड़े हैं. शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन (Kishan Andolan 2.) के शनिवार 31 अगस्त, 2024 को 200 दिन पूरे हो गए. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी किसान वहां अभी भी लामबंद हैं. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर (Sarvan Singh Pandher) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, किसान मोदी सरकार (PM Modi) की नींद हराम कर देंगे. पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी किसानों (Vinesh Phogat on Farmers Protest)के समर्थन में कूद पड़ी हैं
#FarmersProtest2024 #KisanAndolan #vineshphohat #SarvanSinghPandher #ShambhuBorder #DilliChaloMarch #PMModi #SKM #BHU #Rakeshtikait #PMModi